Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / राजधानी रायपुर में छह महीनों में लूट और चाकूबाजी के 129 प्रकरण

राजधानी रायपुर में छह महीनों में लूट और चाकूबाजी के 129 प्रकरण

रायपुर 16 जुलाई। राजधानी रायपुर में छह महीनों में लूट और चाकूबाजी की 129 घटनाएं हुई है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज विधानसभा में जनता कांग्रेस सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री एवं मरवाही विधायक अजीत जोगी द्वारा पूछे गए प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि जनवरी 19 से 18 जून 19 तक रायपुर में लूट की 41 घटनाएं हुई हैं और चाकूबाजी की 88 घटनाएं घटित हुई हैं।

उन्होने बताया कि लूट की 41 घटनाओं में से 32 तथा चाकूबाजी की 88 में 80 घटनाओं के आरोपी गिरफ्तार किए जा सकेंगे।