Monday , May 20 2024
Home / MainSlide / भाजपा शासनकाल से कम बिजली कटौती भूपेश सरकार में – कांग्रेस

भाजपा शासनकाल से कम बिजली कटौती भूपेश सरकार में – कांग्रेस

रायपुर 22 जून।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा शासनकाल से कम बिजली कटौती भूपेश सरकार में हुई है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि  भाजपा ने 15 साल के शासनकाल में यदि बिजली को लेकर गंभीरता से काम किया होता तो आज छत्तीसगढ़ की वह स्थिति नहीं होती, जो हो रही है।सच यह है कि भाजपा शासनकाल में बिजलीघर से लेकर ट्रांसमिशन तक सब कुछ भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की गिरफ़्त में रहा, अब वही भाजपा बिजली कटौती को लेकर आंदोलन की बात कर रही है।

उन्होने कहा कि पिछले पांच साल के पांच माह की कटौती की रिपोर्ट बताती है कि भाजपा शासनकाल में पिछले साल करीब सवा लाख घंटे बिजली गुल रही, जबकि कांग्रेस शासन में यह आंकड़ा एक लाख घंटे से कम है।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता लगातार यह आरोप लगा रहे हैं कि प्रदेश में शहर से लेकर गांवों तक बिजली कटौती की जा रही है।