भिलाई 17 जुलाई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता स्वर्गीय श्रीमती विन्देश्वरी बघेल को आज यहां  स्थित मंगल भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर शांति पाठ के बाद दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल और उनके परिवारजनों ने श्रीमती विन्देश्वरी बघेल को पुष्पांजलि अर्पित की। श्रीमती बघेल को अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम स्थल पर श्रीमती बघेल को श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम,उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर, संत युधिष्ठिर लाल, मंत्रीगण सर्वश्री टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, कवासी लखमा, मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल, डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, डॉ. प्रेमसाय सिंह, गुरू रूद्र कुमार, अमरजीत भगत, श्रीमती अनिला भेंड़िया शामिल हुए।
सांसद श्री विजय बघेल, पूर्व मंत्री सर्वश्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चन्द्राकर, पुन्नूलाल मोहले, श्री धनेन्द्र साहू, पूर्व सांसद सर्वश्री रमेश बैस, श्रीमती करूणा शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने पुष्पांजलि अर्पित की और मुख्यमंत्री बघेल और उनके परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India