
रायपुर 04 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद दो करोड़ तीन लाख 60240 मतदाता हैं।पुरूष मतदाताओं से महिला मतदाताओं की संख्या अधिक हैं।
राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि प्रदेश में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद आज सभी मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।आज प्रकाशित सूची के अनुसार राज्य में कुल दो करोड़ तीन लाख 60240 मतदाता हैं। इनमें एक करोड़ एक लाख 20830 पुरूष मतदाता, एक करोड़ दो लाख 39410 महिला मतदाता और 790 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।
उन्होने बताया कि निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में सात लाख 19825 मतदाता बढ़े हैं।इस मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर और बिपिन माझी मौजूद थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India