नई दिल्ली 17 जुलाई।मंत्रिमंडल ने असम में न्यू बोंगईगांव और अगतोरी के बीच 143 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के दोहरीकरण की मंजूरी दे दी है।यह रेल लाइन राज्य के बोंगईगांव, बक्सा, बारपेटा, नलबाड़ी और कामरूप जिलों से होकर गुजरेगी।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक समिति ने करीब 13 अरब 20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से उत्तर प्रदेश में सहजनवा और दोहरी घाट के बीच 81 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। यह परियोजना 2023-24 तक पूरी कर ली जाएगी।
उन्होने बताया कि मंत्रिमंडल ने प्रयागराज और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच 150 किलोमीटर लंबी तीसरी रेल लाइन के निर्माण का भी अनुमोदन कर दिया है।उन्होने कहा कि इन रेल लाइनों के निर्माण से बडी संख्या में रोजगार उपलब्ध होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India