नई दिल्ली 18 जुलाई।भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले को देखते हुए कुलभूषण जाधव को वापस भारत भेजे।
विदेशमंत्री डॉ0 सुब्रहमण्यम जयशंकर ने राज्यसभा में दिए बयान में कहा कि कल के फैसले से न केवल भारत और जाधव बल्कि कानून के शासन और अंतर्राष्ट्रीय संधियों की मर्यादा पर भरोसा रखने वालों का पक्ष भी सही साबित हुआ है।डॉ0 जयशंकर ने जोर देकर कहा कि जाधव निर्दोष हैं।
विदेशमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि राजनयिक संबंधों के बारे में वियना संधि के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है।उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यह घोषणा भी की है कि पाकिस्तान बिना देरी किए जाधव को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दे और उन्हें भारतीय दूतावास से सम्पर्क सुविधा उपलब्ध कराए।विदेशमंत्री ने कहा कि सरकार जाधव को स्वदेश लाने के प्रयास जारी रखेगी। लोकसभा में भी डॉ0 जयशंकर ने कुलभूषण जाधव मामले पर बयान दिया।