Friday , March 28 2025
Home / MainSlide / एनआईए के तमिलनाडु में कई जगहों में छापे जारी

एनआईए के तमिलनाडु में कई जगहों में छापे जारी

चेन्नई 20 जुलाई।राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण(एनआईए) अंसारउल्‍लाह आतंकी  मॉडयूल मामले में तमिलनाडु में कई जगहों में छापे मार रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये छापे चेन्‍नई, मदुरई,तिरूनलवेली और रामनाथपुरम जिले में मारे जा रहे हैं।ये छापे आतंकी मॉडयूलअंसारउल्‍लाह स्‍थापित करने के कथित प्रयास में शामिल गिरफ्तार 16 लोगों को एनआईए की आठ दिन की हिरासत में भेजने के विशेष एनआईए अदालत के आदेश के बाद मारे जा रहे हैं।14 आरोपियों को पिछले सप्‍ताह सऊदी अरब से भारत पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया था।

गिरफ्तार इन लोगो पर आरोप है कि ये तमिलनाडु में आतंकी मॉडयूल अंसारउल्‍लाह स्‍थापित करने की कोशिश कर रहे थे। दो अन्‍य आरोपी पिछले शनिवार को तमिलनाडु से गिरफ्तार किए गए थे।