श्रीनगर 20 जुलाई।रक्षामंत्री राजनाथ सिंहने करगिल विजय के 20 वर्ष पूरे होने पर द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर आज शहीद सैनिकोंको श्रद्धांजलि अर्पित की।
करगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूरे होने पर सप्ताह भर का आयोजन किया जा रहा है। रक्षामंत्री ने द्रास में आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। पुस्तिका में अपने संदेश में श्री सिंह ने लिखा कि इस ऐतिहासिक मौके पर वे करगिल युद्ध के सभी योद्धाओं को नमन करते हैं,जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। शहीदों का उत्साह और पराक्रम आजसभी भारतीयों के लिए प्रेरणा है।
श्री सिंह सैनिकों से भी मिले और चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति की समीक्षा की।दोपहर बाद रक्षामंत्री जम्मू डिवीजन में कठुआ जिले में उझ नदी और सांबा जिले में बसंतर नदी पर दो पुल परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India