Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने श्रीमती शीला दीक्षित के निधन पर किया दुःख व्यक्त

भूपेश ने श्रीमती शीला दीक्षित के निधन पर किया दुःख व्यक्त

रायपुर 20 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया है।श्रीमती दीक्षित का आज नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया, वे 81 वर्ष की थीं।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनका स्मरण करते हुए कहा कि  श्रीमती शीला दीक्षित हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं।उनके निधन का समाचार सुन मन व्यथित है।अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था।उन्होने नई दिल्ली के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए कहा ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी मां को कभी नही भूल पाएगी।

श्री बघेल इसके बाद दिल्ली रवाना हो गए,जहां उनके आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।