Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / तमिलनाडु में भाजपा ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के साथ किया गठबंधन

तमिलनाडु में भाजपा ने ऑल इंडिया अन्ना डीएमके के साथ किया गठबंधन

चेन्नई 19 फरवरी।तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्‍ना डी एम के और भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव साथ में लड़ने की घोषणा की है।

केन्‍द्रीय मंत्री और तमिलनाडु के पार्टी प्रभारी पीयूष गोयल तथा एआई एडीएमके पार्टी के संयोजक ओ पनीरसेलवम तथा संयुक्‍त संयोजक इ०के० पलानीसामी के बीच आज यहां हुई बातचीत के बाद गठबंधन का फैसला किया गया।

श्री गोयल ने बाद में पत्रकारों को बताया कि भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी।इसके साथ ही पार्टी विधानसभा की सभी 21 सीटों के उप-चुनाव में एआई एडीएमके का समर्थन करेगी।