लखनऊ 11 सितम्बर।उत्तर प्रदेश के विशेष कार्यबल ने नकली आधार कार्ड बनाने के सिलसिले में कानपुर में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ये लोग उंगलियों के निशान के जरिये भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की बायोमैट्रिक सैटिंग को हैक करके नकली आधार कार्ड बनाते थे।गिरोह के सदस्यों ने अपनी ही उंगलियों के निशान और आंखों के चित्र लेकर नकली आधार कार्ड बनाये।
छापे के दौरान विशेष कार्यबल ने उंगलियों के नकली निशानों वाले दस्तावेज और आंखों और उंगलियों के चित्र लेने वाले स्कैनर बरामद किये।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India