Thursday , March 28 2024
Home / MainSlide / फेसबुक ने 70 लाख लोगो की जानकारी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ साझा करना स्वीकारा

फेसबुक ने 70 लाख लोगो की जानकारी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ साझा करना स्वीकारा

केलिफोर्निया 05 अप्रैल।फेसबुक ने कहा है कि उसके आठ करोड़ 70 लाख उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी ब्रिटेन की कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के साथ गलत तरीके से साझा की गई।यह आंकड़ा पहले सार्वजनिक किये गये पांच करोड़ के आंकड़े से काफी अधिक है।

फेसबुक के मुख्य तकनीकी अधिकारी माइक श्रोफर ने कहा कि निजी जानकारी हासिल करने पर रोक लगाने के संबंध में फेसबुक के उपयोगकर्ताओं के लिए नये उपाय किये गये हैं। 2016 में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के प्रचार के लिए काम करने वाली कंपनी द्वारा निजी डाटा चुराने की जानकारी होने के बाद से फेसबुक पर दबाव बना हुआ है।

इस बीच, मार्क जकरबर्ग ने सोशल मीडिया कंपनी-फेसबुक की अगुवाई के लिए एक और अवसर देने की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत में श्री जकरबर्ग ने एक बार फिर भूल स्वीकार की और कंपनी का नेतृत्व करने के लिए उन्हें एक और मौका देने को कहा।