Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / महिला बंदी की बालिकाएं पढ़ेगी अशासकीय आवासीय विद्यालय में

महिला बंदी की बालिकाएं पढ़ेगी अशासकीय आवासीय विद्यालय में

रायपुर 24 जुलाई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में केंद्रीय जेल रायपुर दो महिला बंदियों की नन्ही बालिकाओं से मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से स्कूल का बैग पहनाकर, उपहार और शैक्षणिक सामग्री भेट करते हुए स्कूल के लिये रवाना किया।

कलेक्टर रायपुर को केंद्रीय जेल रायपुर में अपनी बंदी माँ के साथ रह रही इन नन्ही बालिकाओ की जानकारी मिली थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा पहल करते हुए इन बालिकाओ के शैक्षणिक पुनर्वास की जिम्मेदारी ली इनका प्रवेश अभनपुर के एक अशासकीय आवासीय विद्यालय में कराया हैं। इस विद्यालय द्वारा इन बालिकाओ के रहने औऱ शिक्षा आदि की जिम्मेदारी ली गयी है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बालिकाओ को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और विधालय के पदाधिकारियों को बालिकाओ के उज्जवल भविष्य बनाने के लिये धन्यवाद दिया।