Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक में नई सरकार के गठन के लिए आलाकमान के निर्देश का इंतजार

कर्नाटक में नई सरकार के गठन के लिए आलाकमान के निर्देश का इंतजार

बेंगलुरू 24 जुलाई।कर्नाटक में नई सरकार के गठन के बारे में भाजपा की राज्य इकाई पार्टी संसदीय बोर्ड के निर्देश की प्रतीक्षा कर रही है।

पार्टी विधायक मधुस्वामी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि बोर्ड से निर्देश मिलने के बाद पार्टी विधायक दल की बैठक तय की जायेगी।इसके बाद ही विधायक दल के नेता राज्यपाल के पास सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे।

राज्य में अगले मुख्यमंत्री के शपथग्रहण का समय अभी तय नहीं हुआ है,लेकिन आज सुबह से बीजेपी नेता और कार्यकर्ता येदियुरप्पा को बधाई देते दिखाई दिये। दूसरी तरफ निवर्तमान मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने आज मंत्रिमंडल की बैठक की और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ उनका गठबंधन का विचार आगे देखा जायेगा।वहीं विधानसभआ अध्यक्ष  रमेश कुमार ने बताया कि कानून के तहत वह बागी विधायकों का इस्तीफा और बर्खास्तगी सूची पर निर्णय लेंगे।