Monday , January 12 2026

ऑल इंडिया अन्ना डीएमके ने भाजपा को दी 20 सीटे

चेन्नई 06 मार्च।तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना डीएमके पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को बीस सीटें आवंटित की हैं।

इसके साथ ही कन्याकुमारी संसदीय सीट भी भाजपा को दी गई है। गठबंधन के अन्य प्रमुख दल पीएमके को पहले ही 23 सीट दी जा चुकी हैं।

मुख्य विपक्षी दल डीएमके और अन्‍य दलों के गठबंधन में कांग्रेस के लिए सीटों के बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।  भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी और वीसीके को छह-छह सीटें आवंटित की गई हैं। आईयूएमएल को तीन और एमएनएम दो सीटों पर चुनाव लडेगी।