Monday , May 6 2024
Home / MainSlide / चीनी के 40 लाख टन के सुरक्षित भंडारण के प्रस्ताव को मंजूरी

चीनी के 40 लाख टन के सुरक्षित भंडारण के प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली 24 जुलाई।केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने एक अगस्त से एक साल के लिए चीनी के 40 लाख टन के सुरक्षित भंडारण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां पत्रकोरों को बताया कि इस निर्णय से चीनी के मूल्यों में स्थिरता आएगी और बाजार में चीनी आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान होने से सभी गन्ना उत्पादक राज्यों को भी लाभ होगा।

मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति ने 2019-20 के मौसम में चीनी मिलों द्वारा गन्ने का उचित मूल्य भी तय कर दिया है। 10 प्रतिशत चीनी रिकवरी वाले गन्ने की कीमत 275 रुपये प्रति क्विटंल तय की गई है। ये कीमत पूरे देश में लागू होगी।