Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सिन्धु और प्रणय आज खेलेंगे सिंगल्स के दूसरे दौर में

सिन्धु और प्रणय आज खेलेंगे सिंगल्स के दूसरे दौर में

टोकियो 25 जुलाई।पी.वी. सिन्धु और एच.एस.प्रणय जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में आज सिंगल्‍स के दूसरे दौर में खेलेंगे।

सिन्धु का सामना जापान की आया ओहोरी और प्रॉणय का मुकाबला डेनमार्क के रासमस गेमके से होगा।

साईं प्रणीत भी दूसरे दौर में जापान के कांता त्सुनेयामा के साथ खेलेंगे।