अहमदाबाद 28 अक्टूबर।गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इससे पहले पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड ने 21 और 26 अक्तूबर को राज्य में उम्मीदवारों की सूची तैयार की। इस बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, उम्मीदवारों के नामों पर विचार करने के लिए पार्टी की कोर समिति की उच्च स्तरीय बैठक में शामिल हुए।
नई दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय संसदीय समिति की बैठक के बाद पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।