Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / वित्त आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

वित्त आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

रायपुर 25 जुलाई।15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन.के. सिंह ने आज यहां मंत्रालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शिष्टाचार मुलाकात की।

श्री बघेल एवं श्री सिंह के मुलाकात के मौके पर मंत्रीगण सर्वश्री ताम्रध्वज साहू, मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेम साय सिंह, डॉ. शिव डहरिया, श्रीमती अनिला भेंड़िया, उमेश पटेल, अमरजीत सिंह भगत, आयोग के सदस्यगण सर्वश्री अजय नारायण झा, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी ,श्री रमेश चंद, सचिव श्री अरविंद मेहता सहित प्रदेश के मुख्य सचिव श्री सुनील कुजूर, अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री गौरव द्विवेदी भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वित्त आयोग छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय दौरे पर है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोग को छत्तीसगढ़ की विशेषताओं एवं परिस्थितियों की जानकारी दी।