Wednesday , February 26 2025
Home / MainSlide / मनोनीत राज्यपाल सुश्री उइके का विमानतल पर किया गया भव्य स्वागत

मनोनीत राज्यपाल सुश्री उइके का विमानतल पर किया गया भव्य स्वागत

रायपुर 27 जुलाई।छत्तीसगढ़ की मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के आज शाम यहां स्वामी विवेकानंद विमानतल पर भव्य स्वागत किया गया।

राज्यपाल सुश्री उइके का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुष्पगुच्छ भेंटकर हार्दिक स्वागत किया।उनके साथ ही गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वागत किया।विमानतल में मुख्य सचिव सुनील कुजूर ने अगवानी की।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी भी उपस्थित थे।

मनोनीत राज्यपाल का विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी, राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी स्वागत किया।