Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / मनोज कुमार पिंगुआ राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त

मनोज कुमार पिंगुआ राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त

रायपुर 29 जुलाई।छत्तीसगढ़ सरकार में प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के पद पर नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 की धारा 50-ख की उप-धारा 2 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा प्रमुख सचिव श्री पिंगुआ को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के पद पर नियुक्त किया गया है। राज्य शासन के सहकारिता विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

जारी आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी नियम-1962 के नियमों एवं´ उप-नियमों के प्रावधान अनुसार, राज्य शासन द्वारा श्री गणेश शंकर मिश्रा सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद से पदमुक्त कर दिया है।