नई दिल्ली 29 जुलाई।समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने लोकसभा में अपनी टिप्पणी के लिए आज भाजपा सांसद रमा देवी से माफी मांग ली।
श्री आज़म खान ने कहा कि अध्यक्ष पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था फिर भी अगर उनके आचरण से ठेस पहुंची है तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं।
उन्होने कहा कि..मेरी कोई ऐसी भावना चेयर के प्रति न थी न हो सकती है। मैं दो बार संसदीय कार्य मंत्री रहा हूं। चार बार मंत्री रहा हूं। नौ बार विधायक रहा हूं। राज्य सभा सदस्य रहा हूं। मेरे भाषण मेरे आचरण को पूरा सदन जानता है। इसके बावजूद भी अगर चेयर को मेरे प्रति ऐसा लगता है कि मुझ से भावना में कोई गलती हुई तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं..।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे बोलते समय किसी ऐसी भाषा का प्रयोग न करें जिससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचे।