नई दिल्ली 29 जुलाई।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत विश्व में बाघों के लिए सर्वाधिक सुरक्षित स्थलों में एक है। देश में इस समय बाघों की संख्या लगभग तीन हजार है।
श्री मोदी ने आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय बाघ आकलन रिपोर्ट 2018 जारी करते हुए बाघों के संरक्षण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और इस दिशा में हरसंभव उपायों का संकल्प लिया।सर्वेक्षण के अनुसार देश में बाघों की संख्या बढ़कर दो हजार नौ सौ 67 हो गई है। उन्होंने बाघों की संख्या दुगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित वर्ष 2022 से चार वर्ष पहले पूरा कर लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दिशा में सभी भागीदारों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस समर्पण और तेजी से यह लक्ष्य पूरा किया गया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प से सिद्धि का सर्वोत्तम उदाहरण है।उन्होने कहा कि पिछले पांच वर्ष में देश में वनों और संरक्षित क्षेत्रों की संख्या बढ़ी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India