Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण का होगा हरसंभव प्रयास- सुश्री उइके

आदिवासियों की समस्याओं के निराकरण का होगा हरसंभव प्रयास- सुश्री उइके

रायपुर 30जुलाई।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने कहा कि आदिवासी समाज की भावनाओं और अपेक्षाओं को पूरी करने के लिए यथा संभव प्रयास करेंगी।

सुश्री उइके ने आज यहां राजभवन में सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल से मुलाकात के दौरान कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए आदिवासी सलाहकार परिषद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बेहतर लाभ जरूरतमंदों को मिले, इसके लिए आवश्यक प्रयास किया जाएगा। राज्यपाल ने सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आवश्यक प्रयास करेंगी।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने आदिवासी बहुल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्य गठन के बाद पहली बार आदिवासी समाज से राज्यपाल के पद पर महिला को नियुक्त करने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।