Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रफाल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से कल वायुसेना में होंगे शामिल

रफाल लड़ाकू विमान औपचारिक रूप से कल वायुसेना में होंगे शामिल

नई दिल्ली 09 सितम्बर।भारतीय वायुसेना कल अंबाला में आयोजित एक समारोह में रफाल लड़ाकू विमान को औपचारिक रूप से वायुसेना में शामिल करेगी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने बताया कि ये विमान 17वीं स्‍क्‍वाड्रन गोल्‍डन एरोज का हिस्‍सा होंगे। पहले पांच लड़ाकू विमान 27 जुलाई को फ्रांस से अंबाला पहुंचे थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री सुश्री फ्लोरेंस पार्ले इस समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद दोनों देशों के बीच शिष्‍टमंडल स्‍तर की बातचीत होगी।