नई दिल्ली 11 सितम्बर।केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने देशभर के 33 अध्यापकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए सीबीएसई अध्यापक पुरस्कार 2016-17 प्रदान किए।
इन पुरस्कारों में पचास हजार रुपये की नकद धनराशि और एक शॉल दी जाती है। इस अवसर पर श्री कुशवाहा ने कहा कि अध्यापक अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और नवीन तकनीक के प्रयोग से निर्वहन करते हैं।
उन्होने कहा कि अगले पांच वर्षों में हिन्दुस्तान को आतंकवाद से मुक्त, गरीबी से मुक्त, भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है।सबसे मुक्त भारत बनाना है और अंत तक नया भारत बनाना है।इस नए भारत का निर्माण शिक्षकों के योगदान के बिना नहीं हो सकता। शिक्षक योगदान कर रहे हैं। निश्चित रूप से हमारा विश्वास है कि नया भारत बनेगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India