Friday , September 19 2025

अमरनाथ यात्रा अगले चार दिनो के लिए स्थगित

जम्मू 01 अगस्त।जम्‍मू-कश्‍मीर में जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग और यात्रा मार्गों पर खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अगले चार दिन के लिए अमरनाथ यात्रा स्‍थगित करने का निर्णय लिया है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक जम्‍मू और कश्‍मीर में भारी बारिश की आशंका व्‍यक्‍त की है जिसके कारण रामबन और बनिहाल सहित कई स्‍थानों पर भूस्‍खलन हो सकता है। कल भी जम्‍मू श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के कारण जम्‍मू से यात्रा को स्‍थगित कर दिया गया था।

इस बीच पहली जुलाई को शुरू होने के बाद पिछले 31 रोज के दौरान 3 लाख 39 हजार छह सौ अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए हैं। इस वर्ष 46 दिवसीय यात्रा 15 अगस्‍त को रक्षाबंधन और श्रावण पूर्णिमा के साथ समाप्‍त होगी।