बेंगलुरू 21 जुलाई।कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत पर कल संभावित वोटिंग से पहले आज गठबंधन सरकार के भागीदार कांग्रेस और जनता दल(एस) में विचार मंथन जारी रहा।
बागी विधायकों के इस्तीफे के बाद सत्तारूढ गठबंधन के विधायकों की संख्या लगभग 99 रह गई है। भाजपा के साथ एक निर्दलीय सहित 106 विधायकों का समर्थन है। विधानसभा की बैठक कल सुबह 11 बज़े होगी और मुख्यमंत्री द्वारा रखे गए विश्वासमत पर वोटिंग से पहले विधायक इसकी चर्चा में भाग लेंगे।
कांग्रेस द्वारा बागी विधायकों के मन परिवर्तन की कोशिश निरंतर जारी है। मगर बागी विधायकों में से ज्यादातर विधायकों ने कल विधानसभा न आने की बात की है। निर्दलीय विधायक आर. शंकर भी कल भाग नहीं लेने की संभावना है।कांग्रेस को एक तसल्ली यह मिली है उनके वरिष्ठ बागी विधायक रामलिंगा रेड्डी ने उसको समर्थन देने का वादा किया है।कल क्या विश्वासमत होगा या फिर सदस्य केवल चर्चा में भाग लेंगे। इसका निर्णय स्पष्ट होना बाकी है। राज्यपाल की प्रक्रिया और उच्चतम न्यायालय में याचिका की सुनवाई दो अहम विषय हैं।