Wednesday , April 9 2025
Home / MainSlide / भाजपा ने आखिरकार विधायक कुलदीप सेंगर को किया निष्कासित

भाजपा ने आखिरकार विधायक कुलदीप सेंगर को किया निष्कासित

नई दिल्ली 01 अगस्त।चौतरफा आलोचना से घिरने के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने आज मामले के आरोपी उत्‍तरप्रदेश के अपने विधायक कुलदीप सेंगर को निष्‍कासित कर दिया है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि विधायक को पहले ही निलम्बित कर दिया गया था और अब उसे पार्टी से निकाल दिया गया है।

इस बीच 28 जुलाई को रायबरेली में हुई सड़क दुर्घटना मामले में दो महिला पुलिसकर्मियों सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।ये सभी पुलिसकर्मी उन्‍नाव में दुष्‍कर्म पीडि़ता की सुरक्षा के लिए तैनात किये गये थे।उन्‍नाव जिले के पुलिस अधीक्षक ने उन्‍हें अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए आज निलम्बित कर दिया है। दुर्घटना के समय ये तीनों पुलिसकर्मी दुष्‍कर्म पीडि़ता के साथ नहीं थे।