Tuesday , April 8 2025
Home / MainSlide / अयोध्या भूमि विवाद मामले की उच्चतम न्यायालय करेगा प्रतिदिऩ सुनवाई

अयोध्या भूमि विवाद मामले की उच्चतम न्यायालय करेगा प्रतिदिऩ सुनवाई

नई दिल्ली 02 अगस्त।उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में रोजाना सुनवाई करेगा।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने आज इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आगहामी छह अगस्त से इस मामले की प्रतिदिन सुनवाई होगी।

न्यायालय द्वारा इस मामले में गठित मध्यस्थता पैनल इस बारे में कोई सहमति नहीं हासिल कर सका। न्यायालय ने मध्यस्थता पैनल से पहले कहा था कि वह अपनी अंतरिम रिपोर्ट 31 जुलाई तक पेश करे।