Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / रेलवे जम्मू, कटरा और उधमपुर से टिकट रद्द कराने पर नही करेगा कटौती

रेलवे जम्मू, कटरा और उधमपुर से टिकट रद्द कराने पर नही करेगा कटौती

जम्मू 04 अगस्त।रेलवे जम्मू, कटरा और उधमपुर से शुरू होने वाली यात्रा के टिकट मंगलवार सुबह तक रद्द कराने वाले यात्रियों से टिकट रद्द कराने का कोई शुल्क नहीं लेगा।

इसके साथ ही अन्य स्थानों से इन स्टेशनों तक आने वाले यात्रियों से भी टिकट रद्द कराने का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा लेकिन उनसे केवल कागजी खर्च वसूला जाएगा।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को यात्रा बीच में समाप्त करने के परामर्श के बाद रेलवे ने यह निर्णय लिया।

इससे पहले, एयर इंडिया ने भी 15 अगस्त तक श्रीनगर आने वाली सभी उड़ानों की यात्रा तिथि बदलने और टिकट रद्द कराने पर लगने वाला शुल्क नहीं लेने की घोषणा की थी।