Monday , October 20 2025

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की पांच सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित

रायपुर 17 मार्च।कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 11 में से पांच लोकसभा सीटो पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है।इनमें से तीन विधायक है।

पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति द्वारा कल देर रात जारी सूची के अनुसार सरगुजा सीट से खेलसाय सिंह,रायगढ़ सीट से लालजीत सिंह राठिया एवं बस्तर सीट से दीपक बैज को उम्मीदवार बनाया है।तीनो उम्मीदवार मौजूदा विधानसभा के सदस्य है।

पार्टी ने जांजगीर चापा से रवि भारद्वाज एवं कांकेर से बीरेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।यह सभी पांचो आरक्षित सीटे है।सरगुजा,रायगढ़,बस्तर एवं कांकेर अनुसूचित जनजाति एवं जांजगीर चापा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।