Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / सैम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

सैम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण

(फाइल फोटो)

भुवनेश्वर 04 अगस्त।ओडिशा में चांदीपुर परीक्षण केन्‍द्र से आज सुबह जमीन से हवा में तेजी से मार करने वाले क्विक रिएक्‍शन सैम मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

इस वर्ष चांदीपुर से इस मिसाइल का यह दूसरा परीक्षण था।पहला परीक्षण 26 फरवरी को किया गया था।

यह प्रक्षेपास्‍त्र रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन तथा भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड ने संयुक्‍त रूप से विकसित किया है। यह अपने मार्ग में आने वाले लक्ष्‍यों का पता लगाने में भी सक्षम है।