Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी सज्जाद खान गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी सज्जाद खान गिरफ्तार

नई दिल्ली 22 मार्च।दिल्‍ली की एक अदालत ने पुलवामा हमले की षडयंत्रकारी मुदस्सिर के निकट सहयोगी जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकवादी सज्‍जाद खान को 29 मार्च तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया है।

पुलवामा के सज्‍जाद खान को लालकिला के निकट लाजपतराय मार्केट से कल रात गिरफ्तार किया गया था। मुदस्सिर ने सज्‍जाद को दिल्‍ली में आतंकी साजिश का काम सौंपा था। मुदस्सिर 11 मार्च को एक मुठभेड़ में मारा गया।

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा जिले में 14फरवरी को जैश-ए-मोहम्‍मद के आत्‍मघाती हमले में सीआर पी एफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।