Sunday , January 18 2026

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को एम्स दिल्ली में भर्ती करवाने के निर्देश

नई दिल्ली 05 अगस्त। उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को बेहतर इलाज के लिये विमान से लखनऊ से दिल्ली के एम्‍स लाने का निर्देश दिया है।

हालांकि कुछ देर पहले शीर्ष न्यायालय ने पीड़िता और उसके घायल वकील के स्थानांतरण के बारे में इस महीने की नौ तारीख को सुनवाई करने की बात कही थी, क्योंकि उनके परिवार की ओर से कोई भी व्‍यक्ति न्‍यायालय में पेश नहीं हुआ था और न ही स्थानांतरण की मांग की थी।

इस मामले में वहीं सीबीआई ने कल विधायक सेंगर और अन्य आरोपियों के लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर व बांदा में 17 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। जांच एजेंसी ने सेंगर के कुछ रिश्तेदारों के यहां भी तलाशी ली।