पटना 18 जनवरी।निर्वाचन आयोग ने बिहार सरकार को पिछले तीन वर्षों से लगातार एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों के स्थानांतरण का निर्देश दिया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आयोग के 11 सदस्यों का दल लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के दो दिन के दौरे पर है।आयोग ने कल एक बैठक में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की।चुनाव आयोग ने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों को दूसरे जिलों में भेजने का आदेश दिया है। आयोग ने चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन-बल के दुरूपयोग को रोकने और इस पर नज़र रखने का निर्देश दिया है।
आयोग ने शराब समेत नशा के अन्य साधनों पर रोक के लिए विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर जांच की पुख्ता व्यवस्था करने का भी आयोग ने निर्देश दिया है। आयोग का दल आज राज्य के मुख्य सचिव और गृह सचिव के अलावा पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करेगा। राज्य के सभी जिलों के मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ भी आयोग की बैठक होगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India