Thursday , September 11 2025
Home / MainSlide / लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

नई दिल्ली 06 अगस्त।लोकसभा को निर्धारित समय से पहले ही आज अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित कर दिया गया।

अध्‍यक्ष ओम बिरला ने जम्‍मू कश्‍मीर से जुड़े संकल्‍प और विधेयक के पारित हो जाने के बाद इसकी घोषणा की।श्री बिरला ने अपने समापन भाषण में कहा कि इस सत्र में 1952 से सबसे अधिक कामकाज हुआ है।उन्‍होंने कहा कि इस बजट सत्र के दौरान लोकसभा की 37 बैठकें हुई जिनमें 280 घंटे कामकाज हुआ। उन्‍होंने कहा कि इस सत्र में सदन में 125 प्रतिशत कामकाज हुआ।

उन्‍होंने कहा कि इस दौरान 36 विधेयक पारित किये गये जो 1952 में पारित किये गये विधेयकों से अधिक है।अध्‍यक्ष श्री बिरला ने इसे एतिहासिक बताया।