Wednesday , February 19 2025
Home / MainSlide / रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को मंजूरी

नई दिल्ली 23 अक्टूबर।केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने 2020-21 विपणन वर्ष के लिए रबी फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य, एमएसपी बढ़ाने का‍ निर्णय लिया है।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि गेंहू का एमएसपी 85 रुपए प्रति क्विंटल से बढाकर एक हजार 925 रुपए कर दिया गया है। चने का समर्थन मूल्‍य 255 रुपए, जौ 85, सरसों तेल 255 और सूरजमुखी के समर्थन मूल्‍य में 270 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।

श्री जावडेकर ने कहा है कि इस फैसले से किसानों की आय में वृद्धि होगी।