नई दिल्ली 07 अगस्त।राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सुषमा स्वराज के असामायिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक महान व्यक्ति थीं और उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
श्री आजाद ने कहा कि..सुषमा जी के अचानक निधन पर बहुत ही शॉक लगा है। कभी यह हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे कि इतनी छोटी उमर में वो हम सबको छोड़कर चली जाएंगी। आज हमने एक बहन खो दी अपने बीच में, अच्छी इंसान थी, एक अच्छी लीडर थीं और बेहतरीन वक्ता थीं..।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक असाधारण राजनेता, प्रखर वक्ता और असाधारण सांसद थीं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि श्रीमती स्वराज के निधन से वे स्तब्ध हैं।
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सुषमा स्वराज को पार्टी के प्रति बहुत ही समर्पित नेता बताया।उन्होने कहा कि..अपनी पार्टी के प्रति वो बड़ी ईमानदार और समर्पित महिला थीं और कुशल पोलिटीशियन थीं। उनका जो व्यक्तित्व था, वो बहुत ही मिलनसार वाला था। मैंने पार्लियामेंट में देखा, तथ्यों के आधार पर वो अपनी बात को रखती थीं..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India