Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए

श्रीनगर 06मई।जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एस.पी. वैद ने बताया यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब शोपियां के जैनपोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने का सुराग मिलने के बाद सुरक्षाबल इलाके की तलाशी ले रहे थे।मारे गये आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पायी है लेकिन समझा जाता है कि इनमें हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर सद्दाम पोद्दर भी शामिल है।

उन्होने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।गोलीबारी बंद हो गयी है,और हालात बिल्कुल काबू में है।