Thursday , January 2 2025
Home / MainSlide / पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत

नई दिल्ली 08 अगस्त।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से अलंकृत किया।

सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख तथा गायक भूपेन हजारिका को भी मरणोपरांत भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया।

राष्ट्रपति ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में भारत रत्‍न प्रदान से अलंकृत किया। भूपेन हजारिका के बेटे तेज हजारिका ने उनकी ओर से सम्‍मान प्राप्‍त किया। नानाजी देशमुख की ओर से उनके रिश्तेदार वीरेंद्रजीत सिंह ने ये सम्‍मान ग्रहण किया।