 रायपुर 09 अगस्त।राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कमलेश गौतम ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास भवन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 43 मामलों की सुनवाई कर 21 मामलों का निराकरण किया।
रायपुर 09 अगस्त।राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कमलेश गौतम ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रास भवन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 43 मामलों की सुनवाई कर 21 मामलों का निराकरण किया।
श्रीमती गौतम ने बताया कि 22 मामलों में संबंधित पुलिस अधिकारियों को समय-सीमा देते हुए अंतिम प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।सुनवाई में आयोग के काउंसलर सर्वेश पाण्डेय भी उपस्थित थे।उन्होने बताया कि आयोग के समक्ष घरेलू हिंसा,पारिवारिक विवाद, दहेज प्रताड़ना, उत्पीड़न, छेड़छाड़, बलात्कार जैसे विभिन्न विषयों से संबंधित मामले आए जिसमें घरेलू विवाद से संबंधित शिकायतें अधिक थीं।
उन्होंने महिलाओं से कहा कि कोई महिला कमजोर नहीं है।महिलाओं को हिम्मत और धैर्य से सभी परिस्थितयों का सामना करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं सतर्क और जागरूक रहें। महिलाओं की प्राथमिक और नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि किसी व्यक्ति पर विश्वास करने और अपने जीवन से संबंधित निर्णय लेने से पहले पूरी जानकारी लें।
आयोग की सुनवाई के दौरान विभिन्न जिलों से आए पुलिस अन्वेषण अधिकारी, विधिक सेवा प्राधिकरण की अधिवक्ता, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, राज्य महिला आयोग के अधिकारी सहित पक्षकारगण उपस्थित थे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					