नई दिल्ली 09 अगस्त।भारत ने कहा है कि पाकिस्तान को सच्चाई को स्वीकार कर अन्य देशों के अंदरूनी मामलों में दखल देना बंद कर देना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहां कहा कि पाकिस्तान अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को वापस लेने के भारत सरकार के निर्णय पर बौखलाया हुआ है।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सोचता है कि अगर इस क्षेत्र में विकास होगा तो वो लोगों को गुमराह कैसे करेगा।
उन्होने कहा कि पाकिस्तान ने जो कदम उठाए हैं वो एकतरफा हैं।चाहे वह समझौता एक्सप्रेस हो या फिर व्यापार संबंध। मेरे विचार में बगैर किसी सलाह-मशवरे के ये कदम उठाए गए हैं।हमने उनसे कहा था कि वे उन फैसलों पर दोबारा विचार करे। पाकिस्तान ने जो कदम उठाए हैं हमने उन पर खेद व्यक्त किया है। पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदम हमारे द्विपक्षीय संबंधों की एक चिंता जनक तस्वीर पेश करते हैं।
श्री कुमार ने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के बारे में अपने निर्णय की जानकारी अन्य राष्ट्रों को भी दे दी है।