रायपुर 14 जनवरी।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 6153 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,इसके साथ ही पांच संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 1859 नए मरीज मिले हैं,जबकि दुर्ग में 854,रायगढ़ में 949,कोरबा में 444,बिलासपुर में 391,जांजगीर में 243,राजनांदगांव में 209,सरगुजा में 92,जशपुर में 188,कोरिया में 112,कांकेर में 99 मरीज मिले हैं।इस दौरान दुर्ग,रायपुर,धमतरी,कोरबा एवं जांजगीर में एक-एक मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 30862 हो गई है।इस दौरान 4083 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई।राज्य में इस दौरान 60 हजार 257 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य में इसके साथ ही औसत संक्रमण दर बढ़कर 10.21 प्रतिशत पर पहुंच गई है।