Saturday , May 18 2024
Home / MainSlide / केरल से तेज बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 40 हुई

केरल से तेज बारिश और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 40 हुई

तिरूवंतपुरम/मुबंई 10 अगस्त।केरल में तेज बारिश जारी है।तेज बारिश और भूस्‍खलन से मरने वालों की संख्‍या 40 हो गई है।आज आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रो ने आज यहां बताया कि करीब 64 हजार लोग 738 राहत शिविरों में शरण लिये हुए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में केन्‍द्रीय आपदा बल की 12 टीमें तैनात की गई है।

पश्चिमी महाराष्‍ट्र के कोल्‍हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। जलमग्‍न इलाकों में पानी घटना शुरू हो गया है।अधिकारियों ने बताया कि जिले में बारिश रूकने से स्थिति में और सुधार होने की उम्‍मीद है।हालांकि उन्‍होंने कहा कि इन जिलों में पानी पूरी तरह घटने में कम से कम दो-तीन दिन लगेंगे।

बाढग्रस्‍त इलाकों में राहत और बचाव कार्य जारी हैं।प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर भेजा जा रहा है।प्रशासन के अनुसार बाढग्रस्‍त कोल्हापुर,सांगली, सतारा, पुणे और सोलापुर जिलों से दो लाख, 85 हजार से अधिक लोगों को बचाया जा चुका है।कल तक इन जिलों में बाढ़ से मरने वालों की संख्‍या 29 तक पहुंच गई थी।