बिलासपुर 25 अगस्त।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा हैं कि समाज की नैतिक जवाबदारी है कि प्रतिभावान बच्चों को संरक्षण दें और उन्हें आगे बढ़ायें।
श्री महंत ने आज राठौर क्षत्रीय समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभा व प्रेरणा में गहरा रिश्ता है। प्रतिभावान बच्चों से दूसरे भी प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राठौर समाज के बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनसे अपेक्षा की कि वे अन्य बच्चों के लिये भी प्रेरणा बनें।उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की आर्थिक, सामाजिक परिस्थितियां समान नहीं होती हैं। लेकिन बच्चे समाज की बाधाओं को पार कर आगे बढ़ते रहें।
उन्होने राठौर समाज के लोगों से आग्रह किया कि राष्ट्रप्रेम को सर्वोच्च स्थान पर रखते हुए अपने विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करें।अपने समाज, परिवार एवं राष्ट्र के प्रति सद्भावना रखें।हमें अपनी गौरवशाली अतीत और परंपरा को नहीं भूलना चाहिये।अपने पूर्वजों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज के उत्तरोत्तर प्रगति के लिये कार्य करना होगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India