नई दिल्ली 07 अप्रैल।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पत्र लिखकर कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार के खर्च में 30 फीसदी की कटौती का आग्रह किया है।
श्रीमती गांधी ने आज प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रियों और नौकरशाहों के विदेश दौरों को स्थगित करने और सरकारी विज्ञापनों पर भी रोक लगाने की जरुरत बताई है।उऩ्होने सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का समर्थन करते हुए कहा कि ‘पीएम केयर्स’ कोष की राशि को भी प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में हस्तातंरित किया जाना चाहिए।
उन्होने पत्र में भारत सरकार के खर्चे के बजट में 30 प्रतिशत की कटौती कर यह राशि लगभग ढाई लाख करोड़ सालाना प्रवासी मजदूरों, श्रमिकों, किसानों, एमएसएमई एवं असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को आवंटित करने की मांग की है।उन्होने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राज्य के मंत्रियों तथा नौकरशाहों द्वारा की जाने वाली सभी विदेश यात्राओं को स्थगित किए जाने और केवल देशहित के लिए की जाने वाली आपातकालीन एवं अत्यधिक आवश्यक विदेश यात्राओं को ही प्रधानमंत्री से अनुमति देने का अनुरोध किया गया है।
श्रीमती गांधी ने ‘पीएम केयर्स’ फंड की संपूर्ण राशि को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड’ (पीएम-एनआरएफ) में स्थानांतरित किए जाने की भी मांग करते हुए कहा कि इससे इस राशि के आवंटन एवं खर्चे में एफिशियंसी, पारदर्शिता, जिम्मेदारी तथा ऑडिट सुनिश्चित हो पाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India