Tuesday , October 28 2025

निर्वाचन आयोग ने की चार सीटो पर उप चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा

नई दिल्ली 25 अगस्त।निर्वाचन आयोग ने आज उत्‍तर प्रदेश, त्रिपुरा, छत्‍तीसगढ़ और केरल की एक-एक विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की घोषणा कर दी।

निर्वाचन आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार अगले महीने 23 सितम्बर को छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, केरल के पाला, त्रिपुरा के बाधरघाट और उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव कराए जाएंगे।

दंतेवाड़ा, पाला और बाधरघाट के निवर्तमान विधायकों की मृत्‍यु के बाद इन सीटों के लिए उप-चुनाव होने हैं।हमीरपुर के निवर्तमान भाजपा विधायक को अयोग्‍य घोषित किए जाने के बाद वहां उपचुनाव करवाया जा रहा है।