Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में हर शनिवार और रविवार को रहेगा लाकडाउन

छत्तीसगढ़ में हर शनिवार और रविवार को रहेगा लाकडाउन

रायपुर 06 मई।छत्तीसगढ़ सरकार ने मई माह में हर शनिवार एवं रविवार को सभी जोन में पूर्ण लाकडाउन रखने का निर्णय लिया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के इस बारे में दिए सुझाव पर सहमति प्रदान कर दी है।चालू मई माह के सभी शनिवार और रविवार को अब पूरे प्रदेश में लाकडाउन रहेगा।

इस पूर्ण लाकडाउन में सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखने के निर्देश दिए गए है।