Sunday , November 10 2024
Home / MainSlide / गृह मंत्री शाह नक्सल समस्या पर आज कर रहे हैं अहम बैठक

गृह मंत्री शाह नक्सल समस्या पर आज कर रहे हैं अहम बैठक

नई दिल्ली 26 अगस्त।गृहमंत्री अमित शाह आज यहां नक्‍सल गतिविधियों और नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

इस बैठक में नक्‍सल हिंसा से प्रभावित 10 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री या उनके प्रतिनिधि तथा वरिष्‍ठ पुलिस और नागरिक अधिकारी हिस्‍सा लेंगे।

पिछले पांच वर्षों में नक्‍सलवाद क्षेत्रों में हिंसा में काफी कमी आई है और इसका भौगोलिक दायरा भी काफी कम हुआ है।